भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने जब से राजनीति में कदम रखा, तभी से बहनों के जीवन को बदलने के कार्य कर रहा हूं। मुझे कोई भी जिम्मेदारी मिले, लेकिन बहनों के लिए कार्य करना मेरी प्राथमिकता रही है। उन्हीं प्रयासों की देन है लाड़ली बहना योजना, जिसकी नींव मध्य प्रदेश में रखी है। श्री चौहान हुजूर विधानसभा के नीलबड़ में मंगलवार को आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में बोल रहे थे । इस अवसर क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया कि चुनाव कोई भी हो, आधी सीट बहनों के लिए रिजर्व होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेक योजनाओं के माध्यम से बहनों का जीवन बदलने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मुझे बहनों को लखपति दीदी बनाने के मिशन की कमान सौंपी है। इस मिशन को भी पूरे देश में सार्थक करेंगे। उन्होंने नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाली मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार का अभिनंदन किया।विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन महोत्सव के प्रारंभिक दिन से ही हर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बहन शामिल हो रही हैं। हजारों बहनों के बीच स्नेह इस महाकुंभ में कब समय बीत जाता है, पता ही नहीं चलता। विधानसभा की डेढ़ लाख से अधिक बहनों ने रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल होकर मुझे राखी बांधी। बहनों के अपनत्व के आगे नतमस्तक हूं। विधानसभा की बहनों ने जो आशीर्वाद दिया, उससे मन अभिभूत है।