अयोध्या में रामजी को भेंट की लकड़ी की हनुमान चालीसा
अयोध्या। जब से अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं,तभी भक्त कुछ न कुछ उनके चरणों में अर्पित कर रहे हैं। एक भक्त ने लकड़ी की हनुमान चालीसा भेंट की है। जिसका निर्माण प्लाईवुड पर किया गया है। नक्काशी की गई हनुमान चालीसा 6 फुट 9 इंच लंबी है। उड़ीसा के गंजम जिले से आए अरुण कुमार ने यह हनुमान चालीसा भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित की है। इसको बनाने में 3 महीने से ज्यादा समय लगा है। भक्त अरुण ने हनुमान चालीसा के साथ एक पुस्तक भी बनवाई है। जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा को सौप दिया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ का चित्र भी नक्काशी कर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा गया है।