बेंगलुरु । बेंगलुरु में काउंटर से खरीदी गई गर्भपात की गोली लेने के बाद कई जटिलताओं के कारण 33 वर्षीय महिला की मौत हुई हैं। मृतक 11 महीने के एक बच्चे की मां भी थी जिसकी पहचान प्रीति कुशवाह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दंपति को 10 दिसंबर को चिकित्सकीय जांच के दौरान गर्भावस्था के बारे में पता चला। चूंकि पहला बच्चा अभी सिर्फ 11 महीने का था इसकारण महिला ने गर्भ खत्म करने का फैसला किया। उसने अपने पति से गर्भपात की गोली लाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। सोमवार की रात जब पति बाहर टहलने के लिए गया था तब प्रीति ने गोली लेकर उसकी जानकारी के बिना खा ली। बाद में उस अधिक रक्तस्राव हुआ और असहनीय दर्द की शिकायत हुई। उसके पति ने अस्पताल जाने की जिद की लेकिन उसने मना कर दिया। मंगलवार को वह अचानक बेहोश हो गई। जिसके बाद उसके पति और भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।