तेजिंदर पाल सिंह तूर ने राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक....
जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर ने बुधवार को बेल्लारी के इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ स्पोर्ट्स में खेली जा रही राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप में गोला फेंक का स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने 19.95 मीटर गोला फेंककर पटियाला में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड 19.94 मीटर को एक सेंटीमीटर से पीछे छोड़ा। हालांकि, उन्होंने 20 मीटर की दूरी नापने की चार बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
पंजाब के करनवीर सिंह ने 19.54 मीटर रजत और दिल्ली के सााहिब सिंह ने 18.77 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं की हैमर थ्रो में उत्तराखंड की रेखा सिंह ने 54.44 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण जीता। राजस्थान की मंजू बाला 53.83 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के हैमर थ्रो का स्वर्ण राजस्थान के युवराज जाखड़ ने 52.69 मीटर के साथ जीता।
तमिलनाडु के दिनेश (52.32) दूसरे और उत्तर प्रदेश के मेराज अली (51.71) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों के डिस्कस थ्रो का स्वर्ण हरियाणा के मंजीत ने 51. 24 मीटर के साथ जीता। राजस्थान के प्रवीण कुमार (50.88) दूसरे और यूपी के दीपक यादव (49.72) तीसरे स्थान पर रहे।