उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपराह्न साढ़े तीन बजे बहराइच के पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा सुहेलदेव की धरती से आज चुनावी शंखनाद करेंगे। उनका हेलीकाप्टर 2.55 बजे पयागपुर में लैंड होगा। रैली में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर होने जा रही रैली कई मामलों में महत्वपूर्ण है। यहां देवीपाटन मंडल के कि 13 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का चुनावी मंत्र जानने एकत्र होंगे। पयागपुर में हो रही रैली में बहराइच जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के अलावा श्रावस्ती एवं गोंडा के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता मोदी मंत्र ग्रहण करने के लिए एकत्र होंगे। रैली की व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। पयागपुर के शिवदहा स्थित रैली स्थल को एसपीजी ने सुरक्षा के मद्देनजर कब्जे में ले लिया है। दोपहर दो बजे होने वाली रैली को देखते हुए सेना का विमान एसपीजी को लेकर पहुंच गया है।