सरकार का खुलासा: सुरक्षा उल्लंघन पर एअर इंडिया को मिले 9 नोटिस
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन एक लिखित जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि पिछले छह महीनों में पांच चिन्हित सुरक्षा उल्लंघनों के संबंध में एअर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और एक उल्लंघन के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने एक सदन में एक लिखित उत्तर में बताया कि एअर इंडिया के कुल 33 विमानों में से 31 परिचालन विमानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से 8 विमानों में मामूली खामियां पाई गईं। इन विमानों को सुधार के बाद परिचालन के लिए जारी कर दिया गया है। शेष 2 विमान निर्धारित रखरखाव के अधीन हैं।
छह महीने में 9 नोटिस जारी किए गए
जानकारी दें कि सदन में वह भाजपा सदस्य अशोकराव शंकरराव चव्हाण के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक अलग लिखित उत्तर में कहा कि गत छह महीने में दुर्घटनाग्रस्त विमानों के संबंध में एअर इंडिया की विश्वसनीयता रिपोर्टों में कोई प्रतिकूल प्रवृत्ति सामने नहीं आई है।
वहीं, उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों के दौरान, पांच चिन्हित सुरक्षा उल्लंघनों के संबंध में एअर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। डीएमके नेता कनिमोझी एनवीएन सोमू के सवालों के जवाब में उन्होंने संसद में ये जानकारी दी।
पिछले महीने हुआ था विमान हादसा
गौरतलब है कि 12 जून को हमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन के बोइंग 787-8/9 विमान की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए। इस विमान हादसे में 81 लोग घायल हुए थे।
चारधाम यात्रा के दौरान 5 साल में 6 हेलिकॉप्टर हादसे
पिछले 5 वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान कुल 6 हेलीकॉप्टर हादसे हुए, जिनमें से 4 सिर्फ इसी वर्ष जून तक हुए। 8 मई के हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) जांच कर रहा है और डीजीसीए ने सुरक्षा सख्त कर दी है।
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सर्ज प्राइसिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप के बाद श्रीनगर - दिल्ली उड़ान का किराया 20 हजार रुपए से घटकर 24 अप्रैल को 10 हजार रुपए से भी कम हो गया।