भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों से पूरी दुनिया वाकिफ है। 22 अप्रैल से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह की तल्खी, आक्रामकता और माहौल देखने को मिला, अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी भी समय दोनों देश जंग के मैदान में आमने-सामने होंगे, लेकिन 20वें दिन हालात सामान्य हो गए।

गोलाबारी, ड्रोन, मिसाइल अटैक, हवा-पानी और जमीन पर दुश्मनी के बाद दोनों देश संघर्ष विराम के लिए राजी हो गए। जैसे ही सीजफायर की बात हुई भारत में बॉर्डर से सटे राज्यों के लोगों ने राहत की सांस ली। पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में जिस तरह का सन्नाटा पसर गया था, वह अब चहल-पहल से भर गया है। आइए जानते हैं कि पिछले 24 घंटे में कश्मीर से गुजरात तक हालात कैसे रहे?

जम्मू कश्मीर में खुलने लगी दुकानें
भारत पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जम्मू कश्मीर में सोमवार को शांति महसूस हुई। पिछले 24 घंटे से न फायरिंग और गोलाबारी हुई। न ही ड्रोन और मिसाइल नजर आए। हालात पूरी तरह से शांत और स्थिर हैं। रात में ब्लैकआउट भी नहीं हुआ। गांधीनगर, शास्त्री नगर, नरवाल, बक्शी नगर, जानीपुर और रिहाड़ी में हालात सामान्य हैं। दुकानें खुलने लगीं हैं और सड़कों पर भी लोग दिखने लगे हैं।

होटल, ढाबे, मंदिर, गुरुद्वारे भी खुलने लगे हैं। सड़कों पर लोगों की आवाजाह और ट्रैफिक नजर आया। राजौरी, जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में देररात तक दुकानें खुलीं। अखनूर सेक्टर में सोमवार सुबह हालात सामान्य नजर आए और काफी चहल-पहल भी रही। भारतीय सेना ने आज सुबह एक बयान भी जारी किया, जिसमें बताया गया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह घटना होने की खबर नहीं है।

बंद किए गए एयरपोर्ट खोले गए
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 15 मई तक बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट्स आज तत्काल प्रभाव से खोल दिए। आदेशों में कहा गया है कि लोग फ्लाइट अपडेट्स के लिए एयरलाइंस की वेबसाइटों पर नजर रखें और फ्लाइट्स शेड्यूल चेक करें। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज से जुड़ें नियमों का पालन करें। सिक्योरिटी चेकिंग के चलते एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें। एयरलाइंस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को सहयोग करें।

पंजाब और राजस्थान में भी हालात सामान्य
पंजाब के पठानकोट में भी आज सुबह दुकानें खुलीं। हालांकि राजस्थान में बॉर्डर से सटे चार जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीती रात एहतियातन ब्लैकआउट रहा, लेकिन आज सुबह सड़कों पर चहल-पहल दिख रही है। चाय की दुकानों पर सामान्य दिनों की तरह लोग बातचीत करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, सावधानी के चलते बॉर्डर के जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद हैं।