गाजियाबाद के जिला न्यायालय में वकील और पुलिसवालों के बीच झड़प
गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला न्यायालय में एक मामले की सुनवाई के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी-झड़प में बदल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज करने और वकीलों की ओर से पथराव करने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में कुछ वकील घायल भी हुए हैं। जिला न्यायालय में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं कचहरी स्थित पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की सूचना है। पुलिस एक्शन से गुस्साए वकील धरने पर बैठ गए हैं और न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद जिला जज कोर्ट का है। जहां पर एक शख्स की जमानत को लेकर सुनवाई हो रही थी। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। जिसमें कई वकीलों को गंभीर चोटें भी आई हैं।