प्रयागराज । महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान तूल पकड़ने लगा है। हालांकि अखाड़ा परिषद की तरफ से इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री स्वतंत्र हैं, लेकिन परिषद अकेले नहीं है। ऐसे में कोई भी निर्णय होगा, तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में तय होगा। अखाड़ों का प्रमुख दायित्व महाकुंभ को कुशलतापूर्वक आयोजित कराना है। धीरेंद्र शास्त्री के बयान के वायरल होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ किसी एक व्यक्ति का नहीं है। यहां पर अलग-अलग परंपराओं के लोग आते हैं। ऐसे में सबका सम्मान होना चाहिए। जहां तक बात गैर सनातनियों के प्रवेश को मेले में रोकने का है, तो वह अकेले नहीं है। यह सब अखाड़ा परिषद की बैठक में तय होगा। जहां सभी अखाड़ों के लोग शामिल होंगे। आखाड़ों की आगामी बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी। धीरेंद्र शास्त्री कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र हैं।