Bloodshed of relations in Meerut: Family members themselves took away the life of a farmer

मेरठ : शहर के जानी खुर्द गांव में किसान सुभाष उपाध्याय की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या में सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम समेत पांच लोग शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने और अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुभाष की 23 जून की रात खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
क्यों हुई हत्या?
पुलिस जांच में सामने आया कि सुभाष अपनी पत्नी और बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करता था। उसकी बड़ी बेटी डोली पहले ही अपनी मर्जी से शादी कर चुकी थी, जबकि छोटी बेटी सोनम अनुसूचित जाति के युवक विपिन से शादी करना चाहती थी। पत्नी कविता के संबंध गुलजार नामक व्यक्ति से थे। सुभाष इन संबंधों के खिलाफ था, जिससे परिवार में लगातार विवाद होता था। इससे परेशान होकर मां-बेटी ने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
गिरफ्तार आरोपी:
-
कविता (पत्नी)
-
सोनम (बेटी)
-
गुलजार (कविता का प्रेमी, निवासी सिसौला)
-
विपिन (सोनम का प्रेमी, निवासी जवाहरनगर)
-
अजगर उर्फ शिवम (विपिन का दोस्त, निवासी जवाहरनगर)
पुलिस को ऐसे लगा सुराग
हत्या के बाद विपिन ने सोनम और कविता को कॉल कर सूचना दी। सर्विलांस टीम ने कॉल डिटेल और चैटिंग रिकॉर्ड खंगाले। हत्या से पहले और बाद की बातचीत और लोकेशन के आधार पर सभी आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। अजगर के पास से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों को सोमवार को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।