बिलासपुर: सेंट्रल जेल में पदस्थ प्रहरी रवि बंजारे को अपनी पत्नी और बच्चे को घर से निकालकर दूसरी लड़की के साथ रहने के मामले में राज्य महिला आयोग के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सेंट्रल जेल प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। बलौदाबाजार के शक्तिपारा निवासी नेहा वर्मा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी कि रवि बंजारे पिछले 12 सालों से उसके साथ रह रहा था। जब वह गर्भवती हो गई तो कानूनी विवाद से बचने के लिए दोनों ने आर्य समाज में विवाह कर लिया। लेकिन शादी के बाद रवि ने नेहा और उसके बच्चे को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह दूसरी लड़की के साथ रहने लगा। महिला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान नेहा वर्मा ने बताया कि रवि बंजारे का किसी दूसरी लड़की से संबंध है और वह उसके साथ रह रहा है। इस पर आयोग ने दूसरी लड़की और उसके पिता को भी तलब किया। पूछताछ के दौरान लड़की और उसके पिता ने आयोग को बताया कि वे रवि के पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं।

इस बीच आयोग के निर्देश पर दूसरी लड़की को अस्थायी रूप से नारी निकेतन भेजा गया, लेकिन वहां से लौटने के बाद वह फिर से जेल प्रहरी के साथ रहने लगी। आयोग ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और रवि बंजारे की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय जेल प्रशासन को पत्र भेजा। आयोग के निर्देश पर केंद्रीय जेल अधीक्षक ने रवि बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।