आधुनकि रोबोटिक टेक्नोलॉजी से लैस फायर फाइटर बुझाएंगे आग, इंदौर कैबिनेट बैठक के दौरान पहली बार किया गया तैनात.
इंदौर: भीषण अग्निकांड के दौरान लोगों की जान माल की रक्षा करते हुए बहुत ही जल्द अब रोबोट नजर आएंगे. हाल ही में राज्य शासन के अनुरोध पर जयपुर के एक स्वदेशी रोबोट बनाने वाले स्टार्टअप ने 2 खास तरह के रोबोट तैयार किए हैं. ये रोबोट न केवल अग्नि सुरक्षा बल्कि मैनहोल की सफाई के लिए भी उपयुक्त होंगे.
ऊंची बिल्डिंग और संकरी गलियों में आग बुझाएंगे रोबोट
दरअसल, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और शासकीय भवनों सहित अन्य जगहों पर भीषण अग्निकांड से जान माल की रक्षा चुनौती बना हुआ है. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायरफाइटरों को आग बुझाने के लिए पहुंच पाना मुश्किल होता है. इसके अलावा कई बार रहवासी इलाकों के संकरी गलियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाती है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आधुनिक रोबोटिक प्रणाली से लैस रोबोट को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली गई है. जिसके ट्रायल के लिए 2 रोबोट तैयार किए गए है.
पहली बार सुरक्षा के लिए रोबोट किए गए तैनात
इंदौर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा ने इसकी पहल करते हुए जयपुर की स्वदेशी रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी क्लब फर्स्ट रोबोटिक प्राइवेट लिमिटेड से चर्चा की थी. इतना ही नहीं, यह रोबोट कैसे होंगे उनकी क्षमता क्या होगी इसका भी इंदौर में डेमो देने के निर्देश दिए थे. इसके बाद कंपनी ने बुधवार को इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान सुरक्षा के लिए पहली बार अपने 2 आधुनिक रोबोट xena 5.0 और krushna को अग्निशमन के लिए तैनात किया.
70 मीटर तक प्रेशर के साथ पहुंचा सकता है पानी
रोबोटिक इंजीनियर अंशुल खंडेलवाल और मोहन चौधरी ने दोनों रोबोट को ऑपरेट किया. इस दौरान दोनों रोबोट को पानी के टैंकर के साथ इस तरह से कनेक्ट किया कि रोबोट से करीब 70 मीटर दूर तक प्रेशर के साथ पानी को पहुंचाया जा सके. इसके अलावा दूसरे रोबोट के जरिए पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से निगरानी की गई, जिसमें दो हाय डेफिनेशन कैमरे लगे हुए थे.
हायर हीट जोन में भेजे जा सकते हैं रोबोट
इंजीनियर मोहन चौधरी ने बताया, "इंदौर में पहली बार मल्टी ट्रेंड फायर फाइटर के जरिए अग्नि सुरक्षा की निगरानी की गई, जो आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस है. इन रोबोट को ऐसे हायर हीट जोन में रिमोट के जरिए भेजे जा सकते हैं, जहां इंसान का पहुंच पाना मुश्किल होता है. इसके अलावा ऐसी जगह जहां विस्फोट होने की संभावना हो, वहां भी रोबोट को आग बुझाने के लिए भेजा जा सकता है."
जेट और फॉग मोड दोनों मोड में कर सकता है काम
इंजीनियर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, "जेट और फॉग मोड दोनों में काम करने वाले यह रोबोट फॉग लाइट सायरन और थर्मल इमेजिंग कैमरा जैसी सुविधाओं से लैस है, जो रिमोट स्क्रीन पर वीडियो फीड के जरिए लगातार लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा ऑपरेटर को देता है. हाल ही में दोनों रोबोट को भारतीय मान्यताओं के अनुसार परीक्षण प्रयोगशाला में विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण माना गया है. यही वजह है कि देश के दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों के सरकारी विभागों में करीब ऐसे 50 से ज्यादा रोबोट तैनात किए गए हैं."
सीएम के सामने दिखाया गया डेमो
इन दोनों रोबोट के इंदौर में उपयोग के सवाल पर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा, "दोनों रोबोट को फिलहाल डेमो के लिए बुलाया गया था. जिसका डेमो मुख्यमंत्री के समक्ष किया गया. भविष्य में आवश्यकता के अनुसार इनका इंदौर अथवा अन्य स्थानों पर उपयोग के लिए तैनाती भी की जा सकती है. फिलहाल इस मामले में शासन स्तर पर भी विचार किया जा रहा है."