नितांशी गोयल ने आईफा अवॉर्ड्स में अपने अनुभवों को साझा किया, 'लापता लेडीज' पर बात की
पिछली साल रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' को समीक्षकों और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिला। 'आईफा अवॉर्ड्स 2025' में भी फिल्म का जलवा रहा और इसने वहां बेस्ट फिल्म समेत 10 अवॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म से नितांशी गोयल को काफी पहचान मिली, जिसके बाद फैंस ने उनके अभिनय को भी सराहा। बीते दिनों जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स में नितांशी ने खास बातचीत की। इस दाैरान उन्होंने फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनुभव साझा किए।
पहली बार आईफा का हिस्सा बनीं नितांशी
नितांशी ने इस साल पहली बार आईफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मैंने आईफा हमेशा अपने परिवार के साथ टीवी पर देखा है और जब मैं इसे आज अटैंड कर रही हूं तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। खास बात यह है कि यहां हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को कई कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया।'
फिल्म ने दिलाई खास पहचान
'लापता लेडीज' के बाद मिली पहचान और प्यार के बारे में पूछने पर नितांशी ने कहा- 'इस फिल्म मुझे खास पहचान मिली है। जिंदगी में बहुत खूबसूरत सा बदलाव आया है क्योंकि हर किसी को अच्छा लगता है, जब उन्हें लोगों से प्यार मिलता है। आप सबने तो मुझे पूरी टोकरी भरकर दे दी है प्यार की तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा है।'
इंडस्ट्री से मिल रहा समर्थन
'लापता लेडीज' के बाद इंडस्ट्री से मिले खास समर्थन के बारे में बात करते हुए नितांशी ने कहा कि उन्हें बहुत लोगों का समर्थन और प्यार मिला। इंडस्ट्री उनके साथ बहुत प्यार से व्यवहार करती है। उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों से खूब तारीफें सुनने के लिए भी मिलीं। नितांशी ने कहा कि इंडस्ट्री से सबसे बेहतरीन सलाह उन्हें यह मिली कि वह जैसी हैं, वैसी ही रहें और उनका यह अंदाज इंडस्ट्री में काफी आगे लेकर जाएगा। वह इन बातों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही हैं।
किरण-आमिर के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद
इसके साथ ही नितांशी ने यह भी कहा कि उन्हें किरण राव और आमिर खान के साथ दोबारा काम करने की उम्मीदें तो हैं, लेकिन मौका मिलेगा या नहीं, ये भविष्य में पता चलेगा। सितंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' में नितांशी के अलावा स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और रवि किशन अहम भूमिका में नजर आए थे। इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस और किरण राव ने डायरेक्ट किया था।