Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट के फाइनल में पहुंचकर भारत का मान बढ़ाया
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3P इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। आपको बता दें, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफाइंग इवेंट में कुल 40 निशानेबाजों ने प्रतिस्पर्धा की, जिसमें शीर्ष 8 शूटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। स्वप्निल ने नीलिंग पोजीशन (बैठकर निशाना लगाना) की दोनों सीरीज में 99 प्वाइंट हासिल करते हुए कुल 198 अंक बनाए और छठे स्थान पर रहे। वहीं, एशियन गेम्स रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पहली सीरीज में 98 और दूसरी सीरीज मे 99 अंक हासिल करते हुए कुल 197 अंक के साथ 9वें स्थान पर रहे।
प्रोन पोजीशन (झुककर निशाना लगाना) के पहले राउंड में एश्वर्य ने परफेक्ट 100 पर निशाना साधते हुए स्वप्निल को पीछे छोड़ दिया। दूसरे राउंड में ऐश्वर्य और स्वप्निल दोनों ने 99 पर निशाना साधा और फाइनल की दौर में बने रहे। प्रोन सीरीज के बाद एश्वर्य कुल 396 अंकों के साथ छठे स्थान पर थे, तो वहीं स्वप्निल 395 अंकों के साथ 10वें स्थान पर काबिज़ थे। इसके बाद स्वप्निल ने स्टैंडिंग पोजीशन (खड़े होकर निशाना लगाना) के पहले राउंड में 98 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरी ओर ऐश्वर्य ने पहले 95 अंक हासिल किया और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए। इसके बाद स्वप्निल ने 97 तो वहीं ऐश्वर्य ने 98 अंक जुटाए। तीनों राउंड के बाद भारतीय शूटर स्वप्निनल कुसाले 590 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रहे और प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कुल 589 अंक हासिल किए और वह 11वें स्थान पर रहे और फाइनल की दौर से बाहर हो गए। पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का फाइनल गुरुवार को होगा। भारत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में ओलंपिक में कभी भी शूटिंग का पदक नहीं जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह और एशियाई खेल 2023 महिला टीम की रजत पदक विजेता राजेश्वरी कुमारी महिला फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।