अपर मुख्य सचिव अशोक शाह सेवानिवृत्त, दीपाली रस्तोगी को महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार
भोपाल । 1990 बैच के आइएएस अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को दे दिया। हालांकि, यह दायित्व उनके पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अशोक शाह के सेवानिवृत्त होने से अपर मुख्य सचिव का एक पद रिक्त हो गया है। अब 1992 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए 27 जनवरी को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक भी हो चुकी है। अशोक शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग में रहते इसके कामकाज में सुधार लाने के साथ नई योजनाओं को लागू किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। इसमें कालेज जाने वाले लाड़ली लक्ष्मी को दो किस्तों में 25 हजार रुपये देने का प्रविधान रखा गया है। कुपोषण दूर करने के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की व्यवस्था में कसावट लाने के साथ नवाचार करते हुए पहली बार चाइल्ड बजट बनाया गया है। इसमें सभी विभागों द्वारा बच्चों पर व्यय की जाने वाली राशि की निगरानी व्यवस्था बनाई गई।