फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को तोप के गोलों की आपूर्ति को तैयार
पेरिस । फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने 155 मिलीमीटर तोप के हजारों गोले संयुक्त रूप से बनाने और आगामी हफ्तों से उन्हें यूक्रेन भेजने की योजना की घोषणा की। कई लाख डॉलर की योजना यूक्रेन के लिए दोनों देशों के समर्थन की नवीनतम पेशकश है। यह घोषणा उस समय में की गई है जब रूसी युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से भारी हथियार और दीर्घकालिक आपूर्ति का अनुरोध किया है। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और फ्रांसीसी रक्षामंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू की संयुक्त घोषणा का उद्देश्य यह संकेत देना भी है कि दोनों देशों ने पनडुब्बियों संबंधी विवाद को दूर कर लिया है। रक्षा मंत्रियों ने बताया कि यूक्रेन के लिए तोप के गोलों का उत्पादन फ्रांसीसी निर्माता नेक्सटर ऑस्ट्रेलियाई निर्माताओं के सहयोग से करेगा।